यूपी: 2 स्कूल बसों में भीषण टक्कर, सगे भाई-बहनों की मौत, 10 बच्चों समेत 14 लोग घायल

By: Pinki Thu, 17 Feb 2022 6:38:36

यूपी: 2 स्कूल बसों में भीषण टक्कर, सगे भाई-बहनों की मौत, 10 बच्चों समेत 14 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गुरुवार सुबह दो स्कूल बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। आपस में टकराने वाली दो स्कूल बसों में से एक बस जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की है, जबकि दूसरी बस रविन्द्र नाथ स्कूल की है। दोनों बस घर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थीं। इस हादसे में सगे भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। घायल में 10 बच्चे और 2 ड्राइवर, 2 कंडक्टर हैं। 6 बच्चों की हालत गंभीर है। इनमें 4 बच्चों को मेरठ रेफर कर दिया गया है। हादसा शहर कोतवाली के बुढ़ाना मोड़ के पास हुआ।

बुढ़ाना मोड़ के पास कोहरे के कारण तेज रफ्तार दोनों बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसकी छत उड़ गई। अगला हिस्सा पिचक गया। वहीं, दूसरी बस की साइड भी बुरी तरह से टूट गई।

uttar pradesh,accident in muzaffar nagar,school bus collision

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। उन्होंने बस में फंसे घायल बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की। एक बस इस कदर पिचक गई थी कि उसमें फंसे बच्चों को बाहर निकालने में बहुत मुश्किल हुई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तुरंत दोनों बस के घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

हादसे में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले सगे भाई-बहन सलीम (12) और महा (8) की मौत हो गई। वहीं, जीडी गोयनका के छात्र अक्षित मलिक, दक्षित मलिक, तोसिक का इलाज चल रहा है।

uttar pradesh,accident in muzaffar nagar,school bus collision

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीडी गोयनका स्कूल की बस शाहपुर की ओर जा रही थी, जबकि विपरीत दिशा से रविन्द्र नाथ स्कूल की बस आ रही थी। बुढ़ाना मोड़ से आगे फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन के पास ये दोनों स्कूल बसें आपस में टकरा गई। लोगों ने बताया कि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की बस काफी तेजी से विपरीत दिशा की ओर चल रही थी।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मौके पर पहुंचकर हालात की जानकारी ली। घायलों को तुरंत ही जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल 8 बच्चों और दोनों गाड़ियों के ड्राइवर व परिचालक को तुरंत ही मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर रेफर किया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com